नमो, नमो, नमो।नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो! नमो नगाधिराज - शृंग की विहारिणी! नमो अनंत सौख्य - शक्ति - शील - धारिणी! प्रणय - प्रसारिणी, नमो अरिष्ट - वारिणी! नमो मनुष्य की शुभेषणा - प्रचारिणी! नवीन सूर्य की नई प्रभा, नमो, नमो! हम न किसी का चाहते तनिक अहित, अपकार। प्रेमी सकल जहान का भारतवर्ष उदार। सत्य न्याय के हेतु फहर-फहर ओ केतु हम विचरेंगे देश-देश के बीच मिलन का सेतु पवित्र सौम्य, शांति की शिखा, नमो, नमो! तार-तार में हैं गुँथा ध्वजे, तुम्हारा त्याग! दहक रही है आज भी, तुम में बलि की आग। सेवक सैन्य कठोर हम चालीस करोड़ कौन देख सकता कुभाव से ध्वजे, तुम्हारी ओर करते तव जय गान वीर हुए बलिदान, अंगारों पर चला तुम्हें ले सारा हिंदुस्तान! प्रताप की विभा, कृषानुजा, नमो, नमो! - रामधारी सिंह 'दिनकर' |
My this Blog is about my new Life, my 2nd hobbies, my thoughts, my hubby ,friends,family,poems and much more. Hope unlike my Cookng blog you all will like this also
Friday, November 4, 2011
ध्वजा वंदना
Labels:
poem,
रामधारी सिंह 'दिनकर'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment