Monday, October 24, 2011

Hi Friends,


This is going to be my first DIWALI after my marriage. I am very excited aboth this Festival. Coz from the begining I Love the Festival of Diwali. So i have gathered all the information from my mom,sisters and in-law about how to do this Puja and want to share it with you all.
As we all know during Diwali We Worship Lakshmi and Ganesha. Lakshmi is known as the Goddess of Wealth. So herre is the way how we should perform this Puja


पूजा की सामग्री


1. लक्ष्मी व श्री गणेश की मूर्तियां (बैठी हुई मुद्रा में)
2. केशर, रोली, चावल, पान, सुपारी, फल, फूल, दूध, खील, बताशे, सिंदूर, शहद, सिक्के, लौंग
3. सूखे, मेवे, मिठाई, दही, गंगाजल, धूप, अगरबत्ती, 11 दीपक
4. रूई तथा कलावा नारियल और तांबे का कलश चाहिए.

पूजा की तैयारी


  • चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियाँ इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहें. लक्ष्मीजी,गणेशजी की दाहिनी ओर रहें.

  • कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें. 
  • जल से भरा कलश Kalash भी चौकी पर रखें.नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें. यह कलश वरुण का प्रतीक है.
  • चित्र को पुष्पमाला पहनाएं
  • इसके पश्चात धूप, अगरबती और ५ दीप (5 deepak) शुध्द घी के और अन्य दीप तिल का तेल /सरसों के तैल (musturd oil) से प्रज्वलित करें
  • तत्पश्चात श्री गणेश जी को, फिर उसके बाद लछ्मी जी को तिलक करें और पुष्प अर्पित करें। इसके पश्चात हाथ में पुष्प, अक्षत, सुपारी, सिक्का और जल लेकर संकल्प sankalp करें।
Sankalp

मैं (Tell your name), सुपुत्र श्री (Fathers Name),  पता (Tell your full Address) अपने परिजनो के साथ जीवन को समृध्दि से परिपूर्ण करने वाली माता महालछ्मी (MahaLakshmi) की कृपा प्राप्त करने के लिये कार्तिक कृष्ण पक्छ की अमावस्या के दिन महालछ्मी पूजन कर रहा हूं। हे मां, कृपया मुझे धन, समृध्दि और ऐश्वर्य देने की कृपा करें। मेरे इस पूजन में स्थान देवता, नगर देवता, इष्ट देवता कुल देवता और गुरु देवता सहायक हों तथा मुझें सफलता प्रदान करें।यह संकल्प पढकर हाथ में लिया हुआ जल, पुष्प और अक्षत आदि श्री गणेश-लछ्मी (Shree Ganesha-Laxmi) के समीप छोड दें।.

Aarti and Pushpanjali
गणेश, लछ्मी और भगवान जगदीश्वर की आरती Aarati करें। उसके बाद पुष्पान्जलि अर्पित करें, छमा Kshamaa प्रार्थना करें



2 comments:

Suchita said...

Good post.. Detailed description of Lakshmi Pooja

Suchita said...

Good Description.. Detailed post indeed