ओ री चिरैया
नन्ही सी चिड़िया
ओ री चिरैया
नन्ही सी चिड़िया
तेरे पंखो में सारे सितारे जरू
नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फिर आजा रे -2
अँधियारा है घना और लहू से सना
किरनूं के तिनके अम्बर से चुन के
अंगना में फिर आजा रे -2
हमने तुझपे हजारो सितम हैं किये
हमने तुझपे जहाँ भर के जुल्म किये
हमने सोचा नहीं
तू जो उड़ जाएगी
ये ज़मीन तेरे बिन सूनी रह जाएगी
किसके दम पे सजेगा मेरा अंगना
ओ री चिरैया
नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फिर आजा रे -2
तेरे पंखो में सारे सितारे जरू
तेरी चुनर घनक से रंगीन बनू
तेरी काजल में मैं काली रैना भरू
तेरी मेहँदी में मैं कच्ची धुप मलूँ तेरे नैनो सजा दूं नया सपना
ओ री चिरैया
नन्ही सी चिड़िया
ओ री चिरैया
नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फिर आजा रे -2
You Tube URL :http://www.youtube.com/watch?v=-HueKD1d0FA
No comments:
Post a Comment