Friday, September 21, 2012

आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है

आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है 

आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है 

सुबह-सुबह जल्दी उठ नहाने का दिल करता है
स्कूल ड्रेस पहन टाई लगाने का दिल करता है 
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है |||||||

लाइन में लग कर प्रेयर  करने का दिल करता है 
एक दुसरे को धक्का दे आगे बढने का दिल करता है
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है |||||||||

क्लास के खाली पीरीयड  में एरोप्लाने उड़ाने का दिल करता है
लंच टाइम में एक दुसरे का टिफिन खाने का दिल करता है
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है |||||||||

क्लास में मैम का क्योस्चन पूछना और चुप चाप खड़े हो जाने का दिल करता है
होमेवोर्क न करना और क्लास में जाकर बहाने बनाने का दिल करता है
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है ||||||||||

सोसिअल साइंस के  पीरीयड  में सोने का दिल करता है
छुट्टी के इंतज़ार में बेल बजने का इंतज़ार करने का दिल करता है
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है ||||||||||||||

उन दोस्तों क साथ बातें करने, लड़ने झगरने का दिल करता है
सब कुछ भूल मस्त हो जाने और सपनो में खो जाने का दिल करता है 
आज फिर स्कूल जाने का दिल करता है ||||||||||||||

1 comment:

sharman singh said...

Nice. Reminds me of my school days. good collection.keep it up and try to update on a regular basis. lve to see ur post